गाजीपुर: सात माडल बूथों पर होगी विशेष व्यवस्था
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक माडल और सखी बूथ बनाया गया है। माडल बूथ पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए टेंट के साथ ही पूरे परिसर में को रंग-विरंगे गुब्बारों से सजाया गया है ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।
सातों माडल बूथों पर देर शाम तक तैयारी चलती रही। नगर के माडल बूथ लूर्दस कांवेंट स्कूल में पूरे दिन तैयारी चलती रही। माडल बूथ पर विशेष सेल्फी जोन बनाया जाएगा। यहां से मतदाता मतदान करने के बाद अपनी सेल्फी ले सकेंगे। इन बूथों पर कालीन, शीतल पेयजल आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। जहां मतदाता की लाइन धूप में रहती हैं वहां शामियाना ताना जाएगा ताकि मतदाताओं को सुकून महसूस हो। वहीं सभी विधानसभा में महिलाओं के लिए एक-एक सखी बूथ भी बनाया गया है। इन बूथों पर सिर्फ महिलाएं ही वोट डालने जाएंगी। पीठासीन अधिकारी सहित मतदानकर्मी भी महिला ही होंगी। यहां भी माडल बूथ जैसी सुविधा होगी।