गाजीपुर: चुभी किरणें, गर्म हवा ने झुलसाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तल्ख चल रहे मौसम में कोई नरमी नहीं आ रही है। मंगलवार को भी कहर ढाती रही सूरज की किरणें जहां लोगों को बेहाल किए रखीं तो गर्म हवा ने भी झुलसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गर्म हवा के झोंके तो माने पूरे बदन को जला देने पर आमादा हों। सुबह दस बजे के बाद ही धूप असहनीय हो जा रही है। इसके चलते बचाव के तमाम जतन करने के बाद भी चंद कदम चलते ही लोगों के हलक सूख जा रहे थे। धूप व गर्मी से बेहाल लोग छांव की तलाश करते दिखे। यहां तक की दोपहर होते-होते बेसहारा मवेशी तक जगह-जगह दरख्तों के नीचे ठिठक गए।
रोजगार पर मार
मौसम की मार रोजगार पर भी पड़ने लगी है। दोपहर होते ही नगर व बाजारों में पसर जा रहे सन्नाटे से ग्राहक गायब हैं। इसके चलते लोगों के व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। उधर रोज काम कर जीविकोपार्जन करने वाले मजदूरों के सामने भी समस्या खड़ी है। एक ओर जहां काम नहीं मिल रहा है। कहीं काम मिल भी रहा को धूप के चलते लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।