Today Breaking News

गाजीपुर: जिले के बार्डर सील, कड़ी सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा चुनाव के अंतिम व सातवें चरण का मतदान रविवार को होगा। वोटिग कार्य संकुशल संपन्न कराने के लिए जहां जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। वहीं गैर जनपदों व प्रांतों से सटे इलाकों के बार्डर सील करने के साथ कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजात किए गए हैं। खासकर बिहार प्रांत के बार्डर पर तैनात अर्धसैनिक बलों व पुलिस के जवानों द्वारा संघन तलाशी ली जा रही है। साथ ही बार्डर पर सटे गांवों में भ्रमण करने वाली टीमों का नेतृत्व कर रहे आला अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा- निर्देश दे दिया गया है।

चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का खाका तैयार कर जगह-जगह अर्धसैनिक बलों व पुलिस टीमों को तैनात कर दिया गया है। खासकर बिहार प्रांत से सटे इलाकों, मऊ, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी गैर जनपद से आने वाले मार्ग को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की जहां संघन तलाशी ली जा रही है। वहीं संदिग्ध लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से पैनी नजर रखी गई है। यही नहीं इन इलाकों को विभाजित करने वाली नदियों में सुरक्षा के एतिहात से जल पुलिस की भी तैनाती की गई है।

अशांति फैलाने वालों को लाल कार्ड जारी
अशांति फैलाने वाले करीब एक हजार लोगों को लाल कार्ड भी जारी किया गया है। इसके अलावा डेढ़ दर्जन ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जो समस्या पैदा कर सकते हैं। यह सभी किसी न किसी पार्टी से जुड़े हुए लोग हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखते हुए इनकी वीडियोग्राफी कराने की भी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जिले के कुल सात विधानसभा में पांच विधानसभा जखनियां, सैदपुर, सदर, जंगीपुर, जमानियां और दो मुहम्मदाबाद व जहूराबाद आंशिक बलिया है। इनमें 1620 पोलिग सेंटर व 2949 बूथ है। इसकी सुरक्षा के लिए पैरामिलेट्री फोर्स व पीएसी लगाई गई है।

पैरामिलिट्री के कब्जे में अतिसंवदेनशील व संवेदनशील बूथ
जिले के 2949 बूथों में 414 बूथ अतिसंवदेनशील व संवेदनशील हैं, जो पैरामिलट्री फोर्स के कब्जे में रहेंगे। यहां इस फोर्स के चार जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी लगातार क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। यही नहीं पांच अतिसंवेदनशी बार्ड को सील कर वहां पैरामिलेट्री फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है। मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था की ²ष्टि से जल पुलिस भी लगातार चक्रमण करती रहेगी।
'