Today Breaking News

गाजीपुर: बूथों पर डटीं पोलिग पार्टियां, निर्भीक होकर डालें वोट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के पांच स्थानों आइटीआई मैदान, आरटीआई छात्रावास, पीजी कालेज, एसएस पीजी कालेज व राजकीय पालिटेक्निक कालेज से शनिवार को कुल 2949 पोलिग पार्टियां ईवीएम व वीवी पैट मशीन के साथ रवाना हुई। इसके अलावा 10 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है। सुबह आठ बजे से इनके रवानगी का क्रम शुरू हो गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सभी अपने-अपने बूथों पर पहुंचे। इस दौरान प्रेक्षक, आरओ, एआरओ, सीडीओ, डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी पोलिग पार्टियों को सकुशल बूथों तक पहुंचने में लगे रहे।

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ पोलिग पार्टियों के रवानगी स्थल पर पूरे दिन डटे रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी के बालाजी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी मतदान कार्मिकों को निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से अंजाम देने की हिदायत दी। कड़ी मेहनत और ²ढ़ संकल्प से जनपद में सकुशल मतदान होगा। सभी मतदान कर्मी अपनी ड्यूटी वाले विधानसभा क्षेत्र तथा मतदेय स्थल के बारे में जानकारी की और निर्धारित स्टाल से ईवीएम तथा मतदान के लिए जरूरी अभिलेख आदि प्राप्त कर भली भांति चेक किए।

नगर में पूरे दिन लगा रहा भीषण जाम
पोलिग पार्टियों को उनके बूथों तक ले जाने के लिए सुबह छह से ही संबंधित क्षेत्र के वाहन आरटीआई मैदान पहुंचे। अचानक सैकड़ों वाहनों के पहुंचने से भीषण जाम लग गया। नगर के विकास भवन चौराहा, आरटीआइ चौराहा, पीजी कालेज चौराहा, पीरनगर, सिचाई विभाग चौराहा आदि मुहल्लों में पूरे दिन रुक-रुक कर जाम लगता रहा। वहीं आरटीआई चौराहा से मैदान जाने वाले मार्ग पर एक बस के खराब हो जाने से जाम और भी भीषण लग गया। काफी मशक्कत के बस को हटाया गया तो आवागमन सामान्य हो सका।
'