गाजीपुर में पेयजल के लिए मचा रहा हाहाकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के जलकल परिसर स्थित एक हजार किलोलीटर क्षमता वाले मुख्य ओवरहेड टैंक को भरने वाली ट्यूबवेल की पाइप लाइन फट जाने के कारण बुधवार को नगर के बड़े हिस्से में पेयजल के लिए हाहाकार मच रहा। भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाने से नगर की सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था पर निर्भर लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि नगर पंचायत टैंकरों के माध्यम से नगर में पेयजल पहुंचाने काम किया जा रहा है, लेकिन मांग के अनुरूप लोगों तक पेयजल नहीं पहुंच पाने से हाहाकार की स्थिति बनी रही। इसके कारण लोगों को ट्यूबवेल कनेक्शन रखने वाले आसपास के पड़ोसियों और दूरदराज के हैंडपंपों से लंबी दूरी तय कर पेयजल लाना पड़ रहा है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र ने कहा कि ट्यूबवेल की पाइप लाइन को दुरुस्त कर लिया गया है। गुरुवार यानी 16 मई को नगर में सामान्य रूप से पेयजल की आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।