गाजीपुर: राजभर समाज ने पूरे उत्साह के साथ भाजपा को किया वोट: अनिल राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिरनो प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अनिल राजभर ने फिर सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोला। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि कुछ लोग राजभर समाज के नाम पर अपने और खुद के कुनबे के लिए सत्ता की राजनीति में लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में भी राजभर समाज वैसे नेताओं को पूरी तरह खारिज कर भाजपा के साथ लामबंद रहा है।
अनिल राजभर मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में जाते वक्त कुछ देर के लिए भड़सर में रूके थे। इस मौके पर वह मीडिया से मुखातिब हुए। कहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सत्ता संभालते ही सबसे पहले गरीबों और कमजोर वर्गों का भरोसा जीता है। 71 साल देश के किसान सभी योजनाओं से वंचित थे। मोदी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा गरीबों व किसानों तक पहुंचाया। इसका राजनीतिक लाभ भाजपा को मिला है। संसदीय चुनाव में जाति, धर्म से अलग हटकर मोदी सरकार के लिए लोगों ने वोट किया है। नरेंद्र मोदी ने गरीब वर्ग के लोगों को सम्मान के साथ एक मजबूत सरकार दी है।
श्री राजभर ने कहा कि जाति और धर्म की राजनीति को खारिज कर जनता ने आजादी के बाद दशकों से चली आ रही वंशवादी, जातिवादी और मजहबवादी राजनीति को नापसंद किया है। जनता ने राष्ट्रवाद को चुना है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू के नेतृत्व में राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित राजभर समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे। उनमें अंशु सिंह, संतोष सिंह, टुनटुन सिंह, विनोद गुप्त, ओमप्रकाश राजभर, संतोष राजभर, विनोद पटेल, अनिल पटेल आदि प्रमुख थे। बाद में राज्यमंत्री अनिल राजभर बिजौरा के युवा भाजपा नेता गुड्डू राजभर के घर आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। मालूम हो कि सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से खटास के बाद भाजपा ने राज्यमंत्री अनिल राजभर का चुनाव अभियान में ठीक से इस्तेमाल किया। अनिल राजभर भी अपने भाषण से राजभर समाज को भाजपा की ओर खींचने में बहुत हद तक कामयाब रहे।