Today Breaking News

Ghazipur LokSabha Result LIVE : गाजीपुर लोकसभा के परिणाम का देश को इंतजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आज गुरुवार को दोपहर बाद तक चुनाव परिणाम घोषित होते ही लोकसभा गाजीपुर को नया सांसद मिल जाएगा। गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में 19 मई को मतदान हुआ था। गाजीपुर लोकसभा में 58.60 फीसद मतदान हुआ था। गाजीपुर लोकसभा में 58.60 फीसद मतदान हुआ था। जबकि भाजपा प्रत्‍याशी मनोज सिन्‍हा ने पिछली बार 17 फीसद मत पाकर जीत हासिल की थी। सुबह से ही मतगणना स्‍थल पर सुरक्षाकर्मियों, मतदान कर्मियों व प्रत्‍याशियों का जमावड़ा रहा। हालांकि सबसे पहले डाक से प्राप्‍त मतों की गिनती की जा रही है।

2014 गाजीपुर लोकसभा परिणाम : चुनाव में मनोज सिन्‍हा भाजपा की ओर से प्रत्याशी थे जिन्‍होंने 306929 मत पाकर जीत हासिल की थी। जबकि दूसरे स्‍थान पर सपा की ओर से शिवकन्‍या कुशवाहा ने 274477 मत हासिल किया था वहीं तीसरे स्‍थान पर रहे बसपा के कैलाश नाथ सिंह यादव ने 241645 मत हासिल किया था।

गाजीपुर लोकसभा के प्रत्‍याशी : पांच विधानसभा क्षेत्रों के 18 लाख 67 हजार 712 मतदाता आज प्रमुख दलों सहित 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। आज यानि रविवार को भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा, बसपा प्रत्याशी अफजाल सहित सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम के हवाले हो जाएंगे। यहां कांग्रेस से अजीत प्रताप कुशवाहा, गठबंधन से अफजाल अंसारी, कम्युनिस्ट पार्टी से भानु प्रकाश पांडेय, भाजपा से मनोज सिन्हा, माले से ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी से बृजेंद्र कुमार वर्मा, जनता राज पार्टी से भरत, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से राजेश कुमार यादव, भारतीय जन नायक पार्टी के डा. राजेश कुमार सिंह, सुहेलदेव भरतीय समाजपार्टी से रामजी, मौलिक अधिकार पार्टी से रामप्रवेश शर्मा उर्फ रिंकू, नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी से वेदप्रकाश, प्र. सपा (लोहिया) से संतोष कुमार यादव, निर्दल हृदय नारायन सिंह चुनावी मैदान में हैं।
'