गाजीपुर में 2949 बूथों पर मतदान आज, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और बसपा के अफजल अंसारी के बीच मुकाबला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण में आज 59 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आज वोटिंग है और 2949 बूथों पर मतदान कराया जाएगा. बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इससे पहले गाजीपुर में चार स्थानों आरटीआई मैदान, आईटीआई, पीजी कालेज, विकास भवन से कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट का आवंटन किया गया।
हर विधानसभा वार इसके अलावा दस प्रतिशत मतदान क्रमिकों को रिजर्व में रखा गया है। जनपद को 25 जोन और 253 सेक्टर में बांटा गया है। मतदान में 12988 मतदान कर्मियों को चुनावी प्रक्रिया में लगाया है। गाजीपुर में 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। यहां कांग्रेस के अजीत प्रताप कुशवाहा, गठबंधन की ओर से बहुजन समाज पार्टी के अफजाल अंसारी और भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा मैदान में हैं।
जनपद को 25 जोन और 253 सेक्टर में बांटा गया है। मतदान में 12988 मतदान कर्मियों को चुनावी प्रक्रिया में लगाया है। इसमें से लगभग दस प्रतिशत कर्मी मतदान प्रक्रिया में रिजर्व में रखे गये हैं। मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 5 हजार सिपाही, सात हजार होमगार्ड, 35 कंपनी अर्ध सैनिक बल, 300 दारोगा की नियुक्ति की गयी है।
311 बूथों की होगी बेवकास्टिंग
गाजीपुर में दस प्रतिशत मतदान केंद्रों पर लाइव किया जाएगा। गाजीपुर के 2949 बूथों में से 311 बूथों की लाइव बेवकास्टिंग की जाएगी। शनिवार तक इसके तहत इंतजाम पूरे करवा लिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी इंतजामों के बाबत जानकारी ली।