गाजीपुर: पत्नी की हत्या करने के बाद मौके पर ही खड़ा रहा युवक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर नगर के मुहल्ला के जवाहरनगर तरवनियां की अनुसूचित बस्ती में एक युवक अपनी पत्नी के लिए जल्लाद बन गया। पत्नी के गले पर फावड़े से प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद मौके से भागने के बजाय वह इत्मीनान से रक्त रंजित फावड़े को एक कमरे में रखा, फिर उस कमरे का दरवाजा बंद कर ताला जड़कर मौके पर ही खड़ा रहा। इस जघन्य कृत्य की जानकारी आसपास के लोगों को पत्नी की चीख से हुई। इलाकाई सभासद राजेंद्र सोनकर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस हत्यारे पति रामबचन राम को हिरासत में लेने के साथ ही घटना में प्रयुक्त फावड़ा जब्त की।
बाद में इस मामले में मृत महिला नीलम (23) की मां इंद्रावती की तहरीर पर रामबचन के अलावा उसके पिता रामसूरत व सास सुखना के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया। रामबचन से नीलम की शादी वर्ष 2014 में हुई थी। नीलम का मायका खानपुर थाने के गहिरा गांव में था। पत्नी की हत्या के बाद रामबचन के चेहरे पर पश्चाताप नहीं झलक रहा था। मुहल्ले के लोगों के मुताबिक रामबचन मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह आए दिन अकारण पत्नी को मारता-पिटता था। पत्नी की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से पत्नी पर चरित्र का लांछन लगा रहा था। यहां तक कि कई बड़े नेताओं का नाम लेकर बता रहा था कि वह लोग उसके घर आते-जाते थे। एसएचओ सैदपुर बलवान सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।