Today Breaking News

गाजीपुर: अफजाल अंसारी के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, कहा हमने ही बहाई है गाजीपुर में विकास की गंगा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा महागठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी जी के पक्ष में आज हरिशंकारी वार्ड में चुनावी बैठक करके सम्मानित कार्यकर्ताओं से भारी मतों से विजय दिलाने की अपील करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय मिश्र जी पूर्व मंत्री थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई भाग नहीं है जिसमें पूर्व मंत्री विजय मिश्र द्वारा गाजीपुर के विकास में कार्य न किया गया हो जैसे 6 मोबाइल टाली ट्रांसफार्मर, 33/11 करंडा, रायपुर सिरगीथा, मैनपुर, लोटन इमली विद्युत उपकेद्र का निर्माण, सरजू पांडे पार्क निर्माण, अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम गोरा बाजार, ऑडिटोरियम पीरनगर, ट्रामा सेंटर गोरा बाजार, 100 बेड का महिला हॉस्पिटल, गंगा नदी पर मानिक पुर कोटे पुल, गंगा बाबा आश्रम के पास नाले पर पुल, बुढ़ौली नैसारे नदी पर पुल, जाट पुर धितुआ नाले पर पुल, बुढ़ानपुर नहर पर पुलिया, पूरैना गंगा नदी से हो रहे कटान को रोकने के लिए बाँध का निर्माण, सुजनीपुर खरारी नदी पर पुल का निर्माण, सोकनी हरिजन बस्ती के पास पुलिया का निर्माण, पत्थर घाट गोराबाजार नाले पर पूल का निर्माण, चित्रगुप्त मंदिर ददरी घाट, नावाबगंज रामलीला मैदान, बौडहिया आश्रम कोट, मस्तान बाबा बेदौली, लाला बाबा आश्रम वीरापाह करंडा में सामुदायिक भवनो का निर्माण, ग़ाज़ीपुर रिक्शा चालकों को 60 ई रिक्शा दिलवाने का काम, वीर अब्दुल हमीद पक्का पुल पर जाने के लिए सीढ़ी बनवाने का कार्य, हज़ारो की संख्या में असहाय निराश्रितो को श्रवण यात्रा के माध्यम से चारो धाम की की यात्रा करवाये ऐसे अनेक ऐतिहासिक कार्य गाजीपुर के विकास के लिए किए है।

 आगे श्री मिश्रा ने कहा कि गाजीपुर के भाजपा के सांसद सिर्फ रेलवे के अलावा गाजीपुर में कोई विकास कार्य नहीं किया सिर्फ नाम के विकास पुरुष बन कर घूम रहे हैं जो उनके कलम से होना था गाजीपुर में रेलवे का कैंसर इंस्टीट्यूट से लेकर के अन्य तमाम कार्य जो उन्होंने नहीं किया सिर्फ और सिर्फ गाजीपुर के जनता को ठगने का काम किया है आज तक मोदी सरकार की कोई भी घोषणा पत्र जमानिया स्तर पर लागू नहीं हुई सिर्फ और सिर्फ जुमला बाजी हो रही है नोट बंदी से लेकर के जीएसटी सभी फेल हुए मोदी सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल में पूरी तरह से फेल हो चुकी है अप परिवर्तन की जरूरत है महागठबंधन भारी बहुमत से प्रदेश के सभी सीटों पर जीत रहा है और बहन कुमारी मायावती जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगी। 

इस कार्यक्रम में मन्नू अंसारी जी, पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, विवेक सिंह शम्मी, दिनेश यादव नगर अध्यक्ष, विकी अग्रहरी, संदीप श्रीवास्तव पूर्व सभासद, दीपक वर्मा, छन्नू सैनी, मनोज पांडे, अन्नु पाण्डेय, कौशल मिश्रा, मनीष यादव, रंपत यादव, महेंद्र कुशवाहा, सिपाही गौड, गोपाल जी वर्मा सभासद, ओपी यादव, धीरू यादव सभासद, दीपक उपाध्याय छात्र संघ उपाध्यक्ष, पप्पू श्रीवास्तव, मधुर कांत रावत, राजू जायसवाल, कमलेश बॉसफोर, अशोक पांडे, गौरव सिंह, अजय गौतम, संजय आर्य, राम निवास कुशवाहा, सदानंद गुप्ता, पप्पू प्रजापति, अजय यादव, सत्येंद्र गुप्ता, मनीष पांडे, वीरेंद्र वर्मा, मनहर श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, फिरोज भाई, कृष्णा नंद चतुर्वेदी, लाला अग्रवाल, लालजी वर्मा, पप्पू गुप्ता, विजय सिंह, किशोर यादव, मनोज चौधरी, प्रेम उपाध्याय, डॉ पी सी गुप्ता, अनिल यादव प्रधान, गौरव दुबे, गुड्डू वर्मा, मोनू अग्रवाल, संजय वर्मा, राजू उपाध्याय, तौफीक खान, पप्पू चौरसिया, सत्या राव, मुरारी जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, सदानंद यादव पूर्व महासचिव, अरुण श्रीवास्तव, सुनील सिंह सहित समस्त नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

'