गाजीपुर: आखिर हार गया विकास और जीत गया जाति का गठजोड़, चार विधानसभा क्षेत्रों में गठबंधन ने मारी बाजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आखिर गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में विकास का मुद्दा बहुत पीछे छूट गया और जाति का गठजोड़ आगे निकल गया। भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा एक लाख 19 हजार 392 वोटों से चुनाव हार गए। उन्हें कुल चार लाख 46 हजार 690 वोट मिले, जबकि सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी पांच लाख 66 हजार 82 वोट पाकर निर्वाचित घोषित किए गए। अन्य उम्मीदवारों में सुभासपा के रामजी राजभर 33 हजार 877, कांग्रेस के अजीत प्रताप कुशवाहा 19 हजार 834, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संतोष कुमार यादव दो हजार 448, भाकपा के भानुप्रकाश पांडेय सात हजार 844, भाकपा माले के ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा चार हजार 946, बृजेंद्र कुमार वर्मा एक हजार 19, भरत 949, राजेश कुमार यादव एक हजार 822, डॉ. राजेश कुमार सिंह एक हजार 232, रामप्रवेश शर्मा तीन हजार 392, वेदप्रकाश दो हजार 400, हृदय नारायन सिंह छह हजार 221 और नोटा का बटन दबाने वाले वोटरों की संख्या छह हजार 871 रही है।
परिणाम की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी के बालाजी ने गुरुवार की रात दस बजे के बाद की। साथ ही उन्होंने निर्वाचित उम्मीदवार अफजाल अंसारी को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंपा। जीत की अधिकृत घोषणा होने से पहले ही गठबंधन के लोग खुशी से झूम उठे थे। अपने गांव, मुहल्लों में पटाखे छोड़ने लगे और मिठाई बांटने लगे थे। उधर भाजपा जन सोशल मीडिया के जरिये अपनी हार का गम दर्शाने के साथ ही गाजीपुर के विकास की अनदेखी पर गुस्से का इजहार करने लगे थे। खास यह रहा कि गठबंधन उम्मीदवार अफजाल अंसारी मतगणना शुरू होने के साथ ही हर राउंड में मनोज सिन्हा पर जीत दर्ज कराते गए।
हालांकि भाजपा के लोगों को उम्मीद थी कि सदर के साथ जखनियां और जमानियां में उन्हें बढ़त मिलेगी, लेकिन इसके उलट मतगणना का परिणाम आता गया। अलबत्ता सदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कुछ राउंड की गणना में गठबंधन से ऊपर हुई, लेकिन अन्य विधानसभा क्षेत्रों में हर राउंड की गणना में उसे काफी पीछे रहना पड़ा। मतगणना कुल 34 राउंड तक चली। मतगणना के आखिर में निर्वाचित गठबंधन उम्मीदवार अफजाल अंसारी मतगणना स्थल कृषि मंडी समिति जंगीपुर पहुंचे। उधर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर शहर के सिकंदरपुर मुहल्ला स्थित अपने आवास पर ही जमे रहे। उनकी हार से निराश कार्यकर्ता, समर्थक पहुंचते रहे।
श्री सिन्हा उनका ढांढ़स बंधाते रहे। मतगणना के वक्त कृषि मंडी समिति जंगीपुर परिसर और आसपास इलाके में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। बावजूद गठबंधन कुछ अतिउत्साही समर्थकों ने भाजपा के कुछ लोगों के वाहनों को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर बलिया संसदीय सीट पर भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त ने जीत दर्ज कराई है। वह सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार सनातन पांडेय को करीबी मुकाबले में 13 हजार 631 वोटों से हराए। उन्हें कुल चार लाख 64 हजार 39 वोट मिले, जबकि श्री पांडेय को चार लाख 50 हजार 408 वोट प्राप्त हुए।
डाक मत पत्रों में मनोज सिन्हा रहे आगे
सरकारी कर्मचारियों के डाक मत पत्रों की गिनती में भाजपा उम्मीदवार मनोज सिन्हा गठबंधन उम्मीदवार अफजाल अंसारी पर भारी रहे। जहां श्री सिन्हा को तीन हजार 502 वोट मिले, वहीं अफजाल अंसारी को एक हजार 938 वोट हासिल हुए।