गाजीपुर: वाराणसी रूट पर सिग्नल फेल, 17 ट्रेनों के पहिए थमे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाराणसी-गाजीपुर और मऊ रूट पर सोमवार सुबह से दोपहर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। औड़िहार जंक्शन के पास अचानक सिग्नल फेल होने के कारण ऐसी स्थिति सामने आई। रूट पर गुजरने वाली ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर गाड़ी को रोका। इस दौरान 17 ट्रेनें प्रभावित हुईं। सूचना पर तकनीकी टीम के साथ ही स्टेशन अधीक्षक सहित मौके पर पहुंचे। लगभग साढ़े 6 घंटे के बाद यातायात सामान्य हो सका।
गाजीपुर-वाराणसी के औड़िहार जंक्शन पर सुबह ट्रेनों का जमावड़ा लग गया। स्टेशन के दक्षिणी छोर के आउटर प्वाइंट संख्या 213 पर सुबह 6.50 बजे सिग्नल लाल हो गया। स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों को रोकने के साथ रूट पर अलर्ट जारी कर दिया गया। अप लाइन में सिग्नल की खराबी के चलते ट्रेनों का परिचालन कॉशन के साथ डाउन लाइन से किया गया। सूचना पर पहुंची सिग्नल विभाग की टीम खराबी को दूर नहीं कर सकी। कुछ समय बाद वाराणसी से पहुंची टीम ने साढ़े छह घंटे मशक्कत के बाद सिग्नल दुरुस्त किया। इस दौरान रेल अधिकारियों के हाथ-पांव फूले रहे। 11 एक्सप्रेस ट्रेनें और 6 पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई। ट्रेनों के लेटलतीफ होने के चलते यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया और नाराजगी जताई।