Today Breaking News

लोकसभा चुनाव 2019: मुंबई में दर्ज एनसीआर बताना भूल गए निरहुआ ने फिर किया नामांकन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ सोमवार को एक बार फिर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने रिक्शा चलाते हुए 20 अप्रैल को पर्चा दाखिल किया था लेकिन मुंबई में दर्ज एक एनसीआर का जिक्र अपने नामांकन पत्र में करनेा भूल गए थे। ऐसे में उन्होंने दोबारा दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनका मुकाबला यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से है। अखिलेश भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। 

इन लोगों ने भी किया नामांकन
वहीं, आजमगढ लोकसभा सीट पर उलेमा काउंसिल के अनिल सिंह, सुभासपा के अभिमन्यु सिंह, भारत रक्षा दल के डा राजीव पांडे, निर्दलीय राजीव सिंह तलवार, सर्वश्रेष्ठ दल से मोहिंदर प्रजापति, अंडमान निकोबार जनता पार्टी के संतोष प्रजापति ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

इसी तरह से लालगंज संसदीय क्षेत्र से सोमवार को 6 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से हेमराज पासवान, कांशीराम बहुजन मंच से पिंटू चौधरी, उलेमा कौंसिल से राधेश्याम गौतम, पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी से लक्ष्मण कनौजिया, व आम आदमी पार्टी से अजीत कुमार सोनकर व निर्दलीय दिलीप सोनकर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
'