Today Breaking News

गाजीपुर: नामांकन आज से, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा चुनाव के लिए जिले में आज यानि सोमवार से शुरू होने वाले नामांकन को लेकर जहां जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है, वहीं राजनीतिक सरगर्मी भी काफी तेज हो गई है। जिलाधिकारी के बालाजी ने रविवार को कलेक्ट्रेट में किए गए बैरिकेडिग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सदर एसडीएम सत्यप्रीय सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 29 तक नामांकन की तिथि तय है।

चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवार नामांकन को लेकर अपने कागजात दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। जिलाधिकारी के बालाजी ने कलेक्ट्रेट का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। एक-एक कर सभी अधिकारियों से की गई तैयारियों के बारे में पूछताछ की । एसडीएम को निर्देश दिया कि बैरिकेडिग के पास जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व अंदर न आने पाए। इस मौके पर सीडीओ हरिकेश चौरसिया आदि रहे।

24 को गठबंधन व 25 को भाजपा उम्मीदवार का नामांकन
रेल एवं संचार राज्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार मनोज सिन्हा 25 अप्रैल को नामांकन करेंगे। वहीं गठबंधन के अफजाल अंसारी 24 को तो कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत प्रताप कुशवाहा 27 अप्रैल को नामांकन करेंगे। यह सभी उम्मीदवार जुलूस के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचेंगे।
'