Today Breaking News

लोकसभा चुनाव 2019: खुद रिक्शा चलाते हुए नामांकन करने जाएंगे निरहुआ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ अपना पर्चा दाखिल करने के लिए खुद रिक्शा चलाकर शनिवार की सुबह कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। उनका मानना है कि वह साइकिल वालों का जवाब रिक्शा से देंगे। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडे, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अौर वनमंत्री दारा सिंह चौहान भी रहेंगे। 

शुक्रवार को अजमतपुर कोडर करतालपुर बाईपास के पास अपने निरहुआ के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पार्टी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इसके बाद शहर के डीएवी के मैदान में ही एक जनसभा भी आयोजित की गई है। उन्होने बताया कि शनिवार को ही लालगंज प्रत्याशी नीलम सोनकर भी अपना पर्चा दाखिल करेंगी। 

उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सीधा दौड़ लगाओ पुलिस में भर्ती हो जाने की बात कहने वाले जब मौका मिलता है तो उसमे आजमगढ़ के किसी भी युवा को नौकरी नहीं देती तब उन्हें सैफई और मैनपुरी की याद आती है।भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जो नामांकन के बाद अपने जीत का प्रमाण पत्र लेने नहीं आये है वह आखिर कैसे आजमगढ़ का विकास करेंगे। 

कहा कि अखिलेश यादव कब दूध बेचे हैं, वे केवल युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं ताकि युवा अपनी शक्ति को पहचान न सकें और वे इसकी राजनीतिक रोटी सेंककर अपने परिवारवाद को आगे बढ़ायें। इस अवसर पर हरिकेश यादव, अनिल सिंह, संतोष श्रीवास्तव, अनुराग सिंह सन्नी, अजीत पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।
'