गाजीपुर: जखनियां क्षेत्र में कुल 91 बूथ क्रिटिकल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर संसदीय चुनाव के लिए निषपक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन अपनी ओर से कोई कोर कसर छोड़ना नही चाहता है। इसके तहत क्रिटिकल बूथों की पहचान का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। ताकि वहां मतदान के वक्त सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किया जा सके। जखनियां इलाके में कुल 91 बूथ ऐसे हैं जो पिछले चुनावों में हुए घटनाक्रमों के कारण क्रिटिकल अथवा वल्नरेबुल माने गए हैं। वहां अराजकतत्वों के कारण अथवा पार्टीबंदी में अशांति की नौबत आ चुकी है।
चिन्हित क्रिटिकल अथवा वल्नरेबुल बूथों में प्राथमिक पाठशाला चकफरीद पूर्वी छोर व पश्चिमी छोर, प्राथमिक पाठशाला बहरियाबाद पूर्वी छोर व पश्चिमी छोर, प्राथमिक पाठशाला वीरभानपुर उत्तरी छोर व दक्षिणी छोर, प्रा.पा. डहरमौवा मध्य छोर व पश्चिमी छोर, प्रा.पा. मुबारकपुर हरतरा, प्रा.पा. बबुरा कक्ष एक व अतिरिक्त कक्ष, सलेमपुर बघाई उत्तरी, दक्षिणी छोर, प्रा.पा. रायपुर, प्रा.पा. झोटना उत्तरी, दक्षिणी, प्रा.पा. बुढानपुर, श्रीमातु ल.मा.वि. गजाधरपुर, प्रा.पा. गोडहरा, प्रा.पा. चकफातिमा उर्फ बैरख पश्चिमी, पूर्वी, प्रा.पा. एमावंशी कक्ष एक, दो, प्रा.पा. रेवरिया पूर्वी, पश्चिमी, जू.हा. सुल्तानपुर पूर्वी, मध्य, जू.हा. सुल्तानपुर मध्य, पश्चिमी, पं.म.मो.मा.इं.का. सिखड़ी उत्तरी, दक्षिणी, प्रा.पा. सिखड़ी पूर्वी, पश्चिमी, जू.हा. सिखड़ी, कमोत्तर विद्यालय पदुमपुर रामराय जू.हा. पूर्वी, जू.हा. मदरा पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, प्रा.पा. सेमउर कक्ष एक, दो, प्रा.पा. परेंवा पूर्वी, पश्चिमी, सर्वोदय इं.का. हुरमुजपुर पश्चिमी, पूर्वी, प्रा.पा. सोनबरसा, प्रा.पा. सरदरपुर पूर्वी, पश्चिमी, प्रा.पा. कटयां उत्तरी, मध्य, दक्षिणी, प्रा.पा. बरौली सुल्तानसिंह पूर्वी, पश्चिमी, प्रा.पा. सुरहुरपुर हरिचरण पूर्वी, मध्य, प्रा.पा. शादियाबाद मध्य, प्रा.पा. महारबुजुर्ग, प्रा.पा. छपरी उत्तरी, मध्य, दक्षिणी, प्रा.पा. यूसुफपुर पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, प्रा.पा. बरहट ‘हाल व पूर्वी’, प्रा.पा. रसूलपुर उत्तरी, दक्षिणी, प्रा.पा. खुटहन उर्फ परसुतिया, प्रा.पा. कटयां ‘परसुतिया’, प्रा.पा. सलेमपुर, लघु मा.वि. नसीरपुर दक्षिणी, उत्तरी, प्रा.पा. सिहाबारी कक्ष एक, दो, तीन, प्रा.पा. हरदासपुर कलां उत्तरी, दक्षिणी, प्रा.पा. नियांव, प्रा.पा. धुरेहरा पूर्वी, पश्चिमी, जू.हा. फिरोसापुर, प्रा.पा. गुम्मा पूर्वी, पश्चिमी, जू.हा. सरौली उर्फ पहेतिया उत्तरी, मध्य, दक्षिणी, प्रा.पा. अलावलपुर पूर्वी, पश्चिमी और प्रा.पा. बुजुर्गा कक्ष एक, दो व प्रथम अतिरिक्त कक्ष शामिल है। जाहिर है कि प्रशासन इन बूथों पर सुरक्षा का पोख्ता इंतजाम करेगा। नामांकन का काम 22 अप्रैल से शुरू होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। उसके बाद 30 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी का काम दो मई को तय है। फिर 19 मई को मतदान होगा जबकि 23 मई को मतगणना की तिथि निश्चित है।