गाजीपुर: हनुमत जयंती पर लहराईं कीर्ति पताकाएं, जयघोष से गूंजा गगनमंडल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वांचल के सभी जिलों में शुक्रवार को हनुमत जयंती का उल्लास छाया रहा। श्रीरामनाम जप के साथ प्रभातफेरी और ध्वजा यात्राएं निकाली गईं। वाराणसी में संकटमोचन के मंदिर में हजारो श्रद्धालु भक्तों ने ध्वजाएं अर्पित की, दर्शन-पूजन किया। हनुमान चालीस पाठ और बधाई गीतों के बीच जयकार से सुबह से शाम तक गगनमंडल गूंजता रहा।
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता माने जाने वाले महावीर हनुमान जी की जयंती पर नगर के किलाकोहना कोट मुहल्ला (नई सट्टी) स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। भक्तों की भीड़ देखकर वातावरण रमणीय प्रतीत होता रहा। हाथ में फूलों की भव्य माला व लड्डू का भोग लेकर भक्त महावीर जी के दरबार में कतारबद्ध खड़े रहे। साथ ही जय श्रीराम, हर-हर महादेव व जय हनुमान का जयघोष गूंजता रहा। जन्मोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत प्रात: चार बजे से ही पूजा-पाठ का कार्य प्रारंभ हो गया था, जो दोपहर एक बजे तक चलता रहा। इसके बाद नियाजी मुहल्ला स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से श्रीराणी सती श्याम भक्त मंडल की ओर से बृहर स्तर पर ध्वजा यात्रा निकाली गयी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कोट मुहल्ला स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसमें शामिल भक्त हाथ में लाल पताका लहराते चल रहे थे।
इस ध्वजा यात्रा को देख सभी लोग श्रद्धान्वत होते रहे। इसमें शामिल लोग मंदिर में सुंदरकांड का पाठ भी किया। इसके बाद दोपहर में एक बजे से शाम चार बजे तक मंदिर का पाट बंद रखा गया। फिर शाम को पांच बजे से मंदिर के पास भव्य भंडारा कराया गया और शाम सात बजे से श्रीराणी सती श्याम भक्त मंडल की ओर से ‘भजन संध्या’ का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जो देर रात तक चलता रहा। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे। वहीं रौजा के चंदननगर में श्रीभक्त माली आश्रम शाखा भुड़कुड़ा की ओर से हनुमत जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। दोपहर 2:30 बजे से अखण्ड श्रीराम नाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ, जो 20 अप्रैल को सम्पन्न होगा। वहीं इसके बाद भव्य भंडारा कराया जायेगा। आश्रम के आचार्य पीठाधीश्वर महंत शत्रुघन दास व सेवानुरागी पं. रवीन्द्र शास्त्री ने संयुक्त नेतृत्व में पूरे दिन पूजन-पाठ का कार्य चलता रहा।