गाजीपुर: कर्मनाशा नदी का घटा जलस्तर, नाविकों की जीविका पर संकट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अप्रैल माह में पारा हाई होने के चलते जहां लोग गर्मी से बेचैन होने लगे हैं, वहीं क्षेत्र के नदियों, तालाबों, पोखरों के जल स्तर भी तेजी से नीचे जाने लगे हैं। यूपी-बिहार के बीच स्थित कर्मनाशा नदी का जलस्तर अभी से ही काफी नीचे चला जा रहा है। इससे सिंचाई कार्य के लिए निर्भर रहने वाले किसान परेशान होने लगे हैं। कर्मनाशा नदी में मार्च तक भरपूर पानी था। अप्रैल माह के अभी आधा बीतते-बीतते में ही इस जलस्तर घटने लगा। कि किसाना के लिए यह चिंता का विषय बन गया है।
पानी घटने के चलते लोग कहीं से भी नदी के इस पार से उस पार आसानी से चले जा व आ रहे हैं। नौका की कोई आवश्यकता नहीं हो रही है। जलस्तर घटने की वजह से मल्लाह बिरादरी के लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। क्योंकि राजमल बांध घाट, सायर घाट, अमौरा घाट, धनाड़ी घाट पर लोग नौका से बिहार-यूपी आया-जाया करते थे। इससे नाविकों की जीविका चलती थी। अब कर्मनाशा नदी का जलस्तर घटने की वजह से लोग नाव पर न बैठकर पैदल ही नदी आर-पार करने लगे हैं। नाविकों की आमदनी खत्म होने से मल्लाह परिवार का भरण-पोषण एक गंभीर समस्या बन गयी है। वहीं जलस्तर कम होने से आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ सकती है, जो पुलिस के लिए चुनौती बन सकती हैं।