गाजीपुर: विकास में दूसरे जिले गाजीपुर से नहीं कर पाएंगे बराबरी: मनोज सिन्हा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केंद्रीय मंत्री एवं गाजीपुर संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार मनोज सिन्हा अपने प्रचार अभियान में सिर्फ विकास का मुद्दा उठा रहे हैं। सोमवार को वह जखनियां क्षेत्र के दौलतनगर, टांडा बैरक, आसपुर, उकरांव, नौरंगाबाद, भरतपुर, पलिवार, दशरथा और पटेलीपुर-रायपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में वह ग्रामीणों से सीधे मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि बड़ी ईमानदारी से कोशिश करके गाजीपुर को प्रदेश के अन्य जिलों की बराबरी में लाने का प्रयास हुआ है। इन पांच वर्षों में गाजीपुर के नौजवानों की आकांक्षाओं को पर लगे हैं और अब प्रयास है कि अगले पांच वर्ष 2024 तक गाजीपुर ऐसा बने कि बनारस को छोड़कर पूर्वांचल का कोई भी जिला इसकी बराबरी नहीं कर पाए।
विरोधियों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि परिवारवाद व वंशवाद की राजनीति करने वाले भ्रष्टाचारी आज नीति, सिद्धांत से हटकर गठबंधन की राजनीति कर रहे हैं। देश में ईमानदारी के साथ विकास के कार्यों में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वंशवादी राजनीति करने वाले लोग नहीं चाहते कि इस देश का प्रधानमंत्री गरीब व सामान्य घर का बेटा रहे, लेकिन चौकिदार प्योर है। उसकी जीत भी श्योर है। लोगों ने विकास को देखा व जाना समझा है कि विकास क्या है। इस मौके पर टांडा बैरक में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भागीरथी चौहान ने बसपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जनसंवाद में भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, अशोक पांडेय, सुदामा राम विश्वकर्मा, श्यामनारायण राम, राजेश राजभर, शशिकांत शर्मा, विजय कुमार सिंह, उमाशंकर पाल, विरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप गोंड, रंजू विश्वकर्मा, शिवपूजन चौहान, मुनि राज चौहान, प्रदीप सिंह, उपेंद्र सिंह, राजेश सिंह आदि थे।