गाजीपुर: ओमप्रकाश राजभर के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा ने दिखाई पिछड़ों की ताकत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के बगावती तेवर से भाजपा कतई फिक्रमंद नहीं है। शनिवार को भाजपा ने अपने पिछ्ड़े नेताओं के जरिये पिछड़ों की बटोर कर इस बात का एहसास कराने की पूरी कोशिश की। भाजपा के उन नेताओं ने स्वजातीय बंधुओं को यह बताया कि भाजपा ही पिछ्ड़ों की असल हितैषी है। बाराचवर ब्लाक मुख्यालय के सामने बागीचे में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की शुरुआत प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर के भाषण से हुई। उन्होंने मोदी और योगी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा I उन्होंने कहा कि मोदी के रहते यदि पिछड़ा वर्ग का कल्याण नहीं हुआ तो कोई और पिछड़ों के लिए कार्य नहीं करेगा.
यदि आप लोग चाहते हैं कि आपकी अगली पीढ़ी भी बेहतर हो तो आप मोदी के हाथ को मत छोड़ना. 71 साल के बाद यह पहला ऐसा चुनाव है जब जनता ने फैसला किया है कि मोदी को फिर से सत्ता में लाना है, मैं आपसे कहता हूं कि कांग्रेस, बसपा, सपा तीनों मिलकर जनता के खिलाफ साजिश कर रहीं हैं मोदी पिछड़ों, गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह विपक्षी पार्टियां सत्ता में नहीं आनी चाहिए। सपा मुखिया अखिलेश यादव कहते हैं कि वह सत्ता में आए तो यादव रेजिमेंट बनाएंगे। बसपा मुखिया मायावती एक दलित की बेटी होकर भी दलितों का शोषण कर रही हैं। वह राजनीति को कलंकित करने के अलावा कोई कार्य नहीं कर रहीं हैंI
इसलिए लोग भाजपा के कमल निशान पर बटन दबाएं। ताकि यह पार्टियां जमीन में दब जाएं, उन्होंने ओमप्रकाश राजभर का नाम लिए बगैर कहा कि समाज में कुछ राजनीति के सौदागर भी अपनी चमकाने के लिए अपनी जाल बिछा रहे हैं। उनके झासे में नहीं आना है। सभी पिछ्ड़े एकजुट हो जाएं और बलिया संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार विरेंद्र सिंह मस्त की जीत सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमी नहीं हैं। वह भगवान के रूप में इस देश को मिले हैं, जो 130 करोड़ लोगों की चौकीदारी करते हैं। इसीलिए इनसे सभी चोर लुटेरे डरे हुए हैं, कांग्रेस, सपा, बसपा सब एक ही तरह की हैं। इनके बहकावे में मत आएं।
वहीँ फागु चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज इस पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में इस लिए आए हैं कि पिछड़े वर्ग के लोगों को भाजपा की नीतियों को बताएं और आपसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कहें. कांग्रेस की सरकार में पिछड़े वर्ग के लिए कोई जगह नहीं थी। कांग्रेस सिर्फ उन वर्गों के लिए काम करती थी, जिससे उन्हें वोटों का लाभ मिलना था I भाजपा अन्य पिछड़ों को सम्मान देने का काम की लेकिन अन्य पार्टियों ने पिछड़े वर्ग के लोगों की टांग खींचने का कार्य किया I प्रदेश सरकार के मत्स्य एवं पशुधन मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि आजतक किसी ने पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं किया लेकिन भाजपा की सरकार ने दिसंबर 2018 में प्रमुख सचिवों को बुलाकर मत्स्य विभाग के गठन के साथ ही मछुवा कल्याण कोष का गठित की.
कांग्रेस की सरकार ने आज तक कर्जा माफ़ नहीं किया है लेकिन हमारी भाजपा की सरकार बनते ही 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये माफ़ कर दीI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के सम्मान में उन्हें छह हजार रुपये सालाना देने का फैसला कियाI बैरिया (बलिया) विधायक सुरेंद्र सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी संस्कृति कैसी है। यह आप इसी से अंदाजा लगा सकतें हैं कि सभी पदों पर इनका पूरा परिवार लगा हुआ है मैं तो चाहता हूं कि उनके परिवार में 250 से अधिक लड़के होते तो ब्लाक अध्यक्ष पद पर भी कोई और नहीं होता.
बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे सिर्फ पैसे से मतलब है। आप चाहें तो किसी भी तरह से पैसा आप ले जाएं और वहा आपको चुनाव लड़ने का टिकट मिल जाएगाI वीरेंद्र सिंह मस्त नें कहा कि हमारी सरकार सेना और किसानों के हित में कार्य कर रही है। सम्मेलन को पार्टी की फायर ब्रांड नेता केतकी सिंह, मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय, हीरा ठाकुर, वरिष्ठ नेता जितेन्द्र नाथ पांडेय, प्रभुनाथ चौहान आदि ने संबोधित किया I इस मौके पर ब्रजेंद्र सिंह, विरेंद्र राय, नंदा राजभर, डॉ. राणा विजय राजभर, डॉ. रामकरण बिंद, धनंजय चौबे, संतोष कुशवाहा, सम्पूर्णानंद उपाध्याय, शिवजी सिंह, राघवेंद्र सिंह लालू, शिवप्रताप सिंह छोटू, दीना ठाकुर, संतोष गुप्त, आशुतोष सिंह दीपक, नंदलाल गुप्त आदि थे, अध्यक्षता बाल्मीकि कुशवाहा और संचालन श्यामराज तिवारी ने किया|