गाजीपुर: डीएम व एसपी ने की चुनावी समीक्षा बैठक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर नगर स्थित तहसील सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी के. बालाजी व पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने चुनावी रणनीतियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों संग पूरे विधानसभा स्तर की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी को चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पूरे विधानसभा के सभी क्रिटिकल, वर्नरेबुल, संवेदनशील बूथों के अलावा बीते कुछ वर्षों में किसी घटना के चलते चर्चा में रहने वाले बूथोंकी सूची मंगाई।
किन बूथों पर पैरामीलिट्री फोर्स रहेगी और कहां सामान्य फोर्स, किन बूथों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे, इसकी भी सूची बनाने को निर्देशित किया। बूथों पर एएमएस आदि की सुविधाओं के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वेदप्रकाश मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के सभी बूथों की सूची तैयार कर ली गई है। सुविधाओं के लिए तैयारियां जारी हैं। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार, बीडीओ पवन सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, कोतवाल बलवान सिंह समेत पूरे क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।
किन बूथों पर पैरामीलिट्री फोर्स रहेगी और कहां सामान्य फोर्स, किन बूथों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे, इसकी भी सूची बनाने को निर्देशित किया। बूथों पर एएमएस आदि की सुविधाओं के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वेदप्रकाश मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के सभी बूथों की सूची तैयार कर ली गई है। सुविधाओं के लिए तैयारियां जारी हैं। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार, बीडीओ पवन सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, कोतवाल बलवान सिंह समेत पूरे क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।