मई से बगैर आधार कार्ड उपलब्ध होंगे फोन के सिम कार्ड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर फोन के सिम कार्ड के लिए अब आधार कार्ड देना जरूरी नहीं होगा। यह व्यवस्था पहली मई से शुरू होगी। इसके लिए बिना आधार कार्ड का डिजिटल केवाईसी सिस्टम बनाया गया है। उसके तहत लिए गए नए सिम कार्ड का वेरिफिकेशन के दो घंटे के अंदर चालू हो जाएंगे। एक दिन में अधिकतम दो सिम कार्ड ही खरीदे जाएंगे। सिम कार्ड के लिए यूजर्स को अपना कोई वैध पहचान पत्र देना होगा।
उसमें उसके घर का स्थायी पता जरूरी होगा। सिम विक्रेता खरीदार का मौके पर ही फोटो लेगा फिर डिजिटल कस्टमर फार्म भरकर सिम कार्ड दे देगा। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल सितंबर में व्यवस्था दिया था कि बैंक एकाउंट और फोन सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं होगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग, कुछ सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य रहेगा।