Today Breaking News

साहब, बात-बात पर पीट देती है पत्नी...

गाजीपुर साहब मैं नहीं बल्कि पत्नी मुझे पीटती है। होली के दिन उसकी मां का फोन आया। मैं मोबाइल दिया तो गुस्से में उसे फेंककर दो-तीन थप्पड़ जड़ दी। इतना ही नहीं मुझे पगला-पगला भी कहती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर साहब, मैं नहीं बल्कि पत्नी मुझे पीटती है। होली के दिन उसकी मां का फोन आया। मैंने मोबाइल दिया तो गुस्से में उसे फेंककर दो-तीन थप्पड़ जड़ दी। इतना ही नहीं मुझे पगला-पगला भी कहती है। अब आप बताइए, मैं पागल हूं क्या? पागल आदमी दिल्ली-मुंबई कमाने जाता है? यह वाकया रविवार को परिवार परामर्श केंद्र की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में देखने को मिला। पति अपनी व्यथा सुनाते-सुनाते रो पड़ा। सदस्यों ने उसकी पीड़ा सुनकर पत्नी को डांटा तो वह उल्टे ही मारने-पीटने का आरोप लगाने लगी। हालांकि घंटों प्रयास के बाद सदस्यों ने दोनों को समझा- बुझाकर एक साथ रहने को राजी कर लिया।

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पखनपुरा पहराजपुर गांव निवासी अर्जुन पांडेय की शादी पांच मई 2017 को दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा पांडेयपुरा गांव निवासी वंदना पांडेय के साथ हुई। शुरू में दोनों के बीच अच्छा संबंध रहा। वर्ष 2018 के अंत में बात-बात में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। अर्जुन के घरवालों का आरोप है कि वंदना अपने पति को पागल कहकर साथ रहने से आनाकानी करने लगी। उसे बहुत समझाया गया लेकिन नहीं मानी। पति खाना मांगता तो उसे गाली देती और थप्पड़ जड़ देती। 

जबकि वंदना का कहना था कि उसने पति के साथ कभी भी मारपीट नहीं की, बल्कि ससुराल के लोग ही उसे कई बार बुरी तरह पीटे हैं जिससे वह एक बार बेहोश हो गई थी। एक बार तो मुंह में कपड़ा डालकर खूब पीटे। रोज-रोज की किचकिच से तंग आकर मैं मार्च 2019 में पुलिस की शरण में गई। मामला दंपती विवाद से जुड़ा होने के चलते परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के बाद पति-पत्नी को तलब किया गया। काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों आपसी गिले-शिकवे भूलकर एक साथ रहने को राजी हुए। विवाद सुलझाने के दौरान सरदार दर्शन सिंह, वीरेंद्र पाल, सोनिया मनोज, राजप्रिया व पल्लवी आदि मौजूद थीं।
'