गाजीपुर: मनोज सिन्हा ने विकास के मुद्दे पर अफजाल अंसारी को घेरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केंद्रीय मंत्री व गाजीपुर संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार मनोज सिन्हा अपने प्रचार अभियान में विकास का मुद्दा उठा रहे हैं और सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी को भी इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं। श्री सिन्हा बुधवार को जमानियां क्षेत्र के बहादुरपुर, किशुनीपुर, जोगियामार, धनौता, निरहु का पुरा, रक्सहां, आलमगंज, शाहपुर, भक्सी, महना, भदौरा, देवकली, पचौरी, केशवपुर, मनिया व मिश्रवलिया आदि गांवों में जनसंवाद करने पहुंचे थे। उस मौके पर उन्होंने अफजाल अंसारी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार भी कभी गाजीपुर के सांसद रहे हैं, लेकिन उन्होंने गाजीपुर के विकास के लिए क्या किया है। यह सबको पता है।
फिर वह अपनी उपलब्धियों पर आए। कहे कि पांच साल में उन्होंने गाजीपुर में विकास का कीर्तिमान बनाया है। इस मौके पर वह अपनी सरकार की योजनाओं का भी बखान करना नहीं भूले। कहे कि पिछले चुनाव में भाजपा ने जो वादा किया था उसे धरातल पर उतारकर दिखा दिया। जनसमूह से आग्रह करते हुए कहा कि 19 मई को जाति-धर्म से ऊपर उठकर देश और गाजीपुर में हुए विकास कार्यों को याद करें तब मतदान करें। जनसंवाद में विधायक सुनीता सिंह, नरेंद्र सिंह, उमाशंकर उपाध्याय, रमाकांत सिंह, पंकज राय, अनिल यादव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, बिट्टू चौबे, सुनील सिंह, गामा यादव, शकील खां, महफूज खां, धर्मेंद्र यादव, शोभा, मानवेंद्र सिंह मानव, दीपक, अमित, अनुग्रह आदि थे। अध्यक्षता सीताराम राजभर व संचालन सोनू गुप्त ने किया।