गाजीपुर लोकसभा चुनाव : 22 को अधिसूचना के साथ ही नामांकन होगा शुरू, कलेक्ट्रेट में सारी तैयारियां पूरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा चुनाव में गाजीपुर सीट के लिए 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो जाएगी। उस के साथ ही नामांकन का काम भी शुरू हो जाएगा। नामांकन 29 अप्रैल तक चलेगा। 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो मई को नाम वापसी की तिथि निश्चित है, जबकि मतदान 19 मई और मतगणना 23 मई को होगी। अधिसूचना के साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के न्यायालय कक्ष में सुबह 11 से शाम तीन बजे तक जमा होंगे।
मान्यता प्राप्त अथवा राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों को एक तथा निर्दल अथवा अन्य दलों के उम्मीदवारों को दस प्रस्तावक देने होंगे। सामान्य जाति के उम्मीदवार को 25 हजार और अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को साढ़े 12 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। उम्मीदवारों को बकायदा शपथ के साथ अपनी चल-अचल संपत्ति और खुद के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को भी बताना होगा। उसके अलावा उन्हें अपने ऊपर बकाए पानी,बिजली, टेलीफोन सहित अन्य किसी तरह की सरकारी देनदारी बतानी होगी। एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को अपने नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र भी देना जरूरी होगा। मालूम हो कि प्रमुख दलों में भाजपा उम्मीदवार मनोज सिन्हा 25 अप्रैल और सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी की ओर से 24 अप्रैल को नामांकन करने की घोषणा की गई है।
उम्मीदवार सहित सिर्फ पांच जाएंगे अंदर
नामांकन के वक्त डीएम न्यायालय कक्ष में उम्मीदवार सहित कुल पांच लोगों को जाने की इजाजत होगी। एहतियातन कलेक्ट्रेट की ओर किसी भी तरह के वाहनों को आने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए अफीम कारखाना गेट (प्रधान डाकघर) के पास और सिंचाई विभाग चौराहा के अलावा सिकंदरपुर के रास्ते में जिला न्यायालय गेट के पास बैरिकेडिंग रविवार को ही कर दी गई। सीओ सिटी तेजवीर सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर और उसके आस-पास सुरक्षा की चौकस व्यवस्था रहेगी। इसके लिए दो सीओ स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में 20 दारोगा व 60 सिपाही तैनात रहेंगे।