Today Breaking News

गाजीपुर: बैंक में फ्राड कर लोगो के खाते से रूपये निकालने वाला ठग गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बैंक में फ्राड कर लोगो के खातो से रूपये निकालने वाले ठग को नोनहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में रविवार को पुलिस अधीक्षक डा. अरबिंद चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रोहित गुप्‍ता पुत्र ढोलमन गुप्‍ता निवासी पारा थाना नोनहरा ने थाने में मुकदमा लिखवाया कि उसके बैंक खाते में से ठग अंचल गुप्‍ता ने आधार कार्ड द्वारा धोखाधड़ी कर 10 हजार रूपये निकाल लिया गया है। नोनहरा पुलिस ने आईटी एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर  मामले की छानबीन शुरू कर दी। 

21 अप्रैल की सुबह अटंवा मोड तिराहे के पास वाहन चेकिंग में एक युवक को करीब 10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया जिसके पास से माइक्रो स्‍केनर मशीन, 10 हजार रूपये नकद, एक मोबाइल फोन, 14 आधार कार्ड, सात बैंक पासबुक की फोटो कापी मिला। इस संदर्भ में अभियुक्‍त अंचल ने बताया कि मैं सोना फाइनेंस गोरखपुर में कार्य करता था जिससे मुझे बैंकिंग व नेट बैकिंग के बारे में काफी जानकारी हो गयी थी। मैं आधार कार्ड के द्वारा लोगो के खातो की जानकारी कर उन्‍हे लिंक कर उनके बैंक खातो से फर्जी तरीके से रूपये अपने खातो में ट्रांसफर करा लेता हूं। 

16 मार्च को जब मैं बारा गांव आया और रोहित से मिला और उसे सोना फाइनेंस के बारे में अच्‍छी कमाई का लालच देकर आधार कार्ड व अंगूठे का निशान माइक्रोडिवाइस पर लेकर मोबाइल से कनेक्‍ट कर खाते से 10 हजार रूपये निकाल लिये थे। अभियुक्‍त अंचल ने बताया कि वह पेयनियरबाइ पर रजिस्‍ट्रर है। इस प्‍लेट फार्म पर रजिस्‍ट्रेशन के बाद वह किसी भी व्‍यक्ति के खाते से अपने खाते के आधार वेरिफिकेशन के द्वारा पैसा प्राप्‍त करने के लिए अधिकृत है। वह लोगो को सोना फाइनेंस से लोन दिलाने के लिए उनके बैंक का नाम जानने के बाद आधार कार्ड से जोड़ने के लिए अंगूठा निशान प्रापत कर धोखाधड़ी करता था।

'