गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के चलते शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों की सघन चेकिंग की गई और उनके टिकट भी देखे। सामान भी जांच और गंतव्य की जानकारी भी ली। क्षेत्राधिकारी नगर व शहर कोतवाल के साथ जीआरपी और आरपीएफ के लोग मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव के चलते शांति व्यवस्था और अनाधिकृत मूवमेंट पर पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया। शहर से लेकर देहात तक कई थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई। वाहनों के अलावा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की तलाशी ली। बस में चढ़कर अंदर के हालात जाने। संदिग्ध युवकों से रेलवे स्टेशन पर पूछताछ की और उनका नाम पता समेत नंबर नोट किया। स्टेशन परिसर में मौजूद संदिग्धों के सामानों की तलाशी भी ली। अचानक हुई चेकिंग से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल दिखा लोग पुलिस की कार्रवाई से चौकन्ने से रहे। बिना टिकट यात्रा करने वाले लोग मौके से खिसक लिये। चेकिंग के दौरान पुलिस फोर्स को देख सभी चौंक गये थे। यात्रियों को बताया गया कि वह सावधानी से यात्रा करें। यात्रा के दौरान यदि कोई संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना पुलिस या फिर जीआरपी व आरपीएफ को दे। ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।