गाजीपुर: शिवशंकर राय मेमोरियल ऑल इंडिया वॉलीबाल प्रतियोगिता, पंजाब पुलिस ने उद्घाटन मैच में कर्नाटका को हराया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर गाँव में हो रहे प्रथम शिवशंकर राय मेमोरियल आल इंडिया वॉलीबाल चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को शहीद क्लब ग्राउण्ड पर खेला जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एस डब्लू आर हुबली (कर्नाटका) एवं पंजाब पुलिस के बीच खेला गया जिसमें पंजाब पुलिस ने 25-23, 25-23, 25-16 से जीत लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व कुलपति डॉ0 मंगला राय ने फीता काट कर किया। चार दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में देश की विभिन्न राज्य की टीमें है। केरला इलेक्ट़ीसिटी बोर्ड केरला, इंन्डियन नेवी कोच्ची केरला, एसआरएम चेन्नई तमिलनाडु, ओएनजीसी देहरादून, नार्दन रेलवे दिल्ली, एन एफ रेलवे गोवहाटी आसम, एन ई रेलवे गोरखपुर, पंजाब पुलिस, साई हॉस्टल रायबरेली एवं शहीद क्लब शेरपुर कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं। जबकि देर रात तक खेल चलता रहा। प्रतियोगिता समिति के संयोजक डॉ0 राधेश्याम राय ने बताया कि मैच जीतने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व न्यायाधीश शम्भूनाथ श्रीवास्तव, प्रतिमा राय, सँध्या राय, सरक्षण संजय राय, अध्यक्ष हरिहर राय, ग्राम प्रधान प्रतिंनिधि जयप्रकाश राय, सचितानन्द राय, अनुपम, पंकज, एम एन पांडेय, चन्देश्वर राय, राघवेंद्र उपाध्याय बुचू, छात्रनेता अंकित राय रिषु, जितेश राय पवन यादव,पवन राणा, राजेश राय पिन्टू,शिवानन्द यादव हलचल, भगवती राय, आलोक राय डब्बू, आनन्द राय पहलवान सहित अनेक लोग मौजूद रहे। मैच रेफरी शेषनाथ कुशवाहा, सुनिल राय व कमेंट्री की भूमिका एडवोकेट सचितानन्द राय ने निभायी।