गाजीपुर: जिला जज ने किया जिला कारागार की रुटीन चेकिंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के.बालाजी, जिला जज उमेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी ने मंगलवार को जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह एक रूटीन निरीक्षण हैं। जिसमें अधिकारियों द्वारा बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा कौन बंदी किस जुर्म मे एवं कितने दिनों से बंद है उसकी जानकारी ली गयी।
जिला कारागार में बंदिया के खाने के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता एंव उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के सम्बन्ध में कैदियों से जानकारी ली गयी। अधिकारियो द्वारा कारागार परिसर में नियमित साफ-सफाई बनाये रखने के लिए जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा का भी जायजा लिया। हालांकि इस दौरान कोई खामी नहीं मिली। जब तक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी जेल के अंदर मौजूद रहे। तब तक जेल अधिकारियों के पसीने छूटते रहे। जेल में कोई खामी न मिल जाये यह सोचकर वह परेशान दिखे। मौके पर सीजेएम सरोज कुमार यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुनील कुमार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।