गाजीपुर: सामुहिक विवाह में 408 जोड़ों ने लिए सात फेरे तो चार ने पढ़ा निकाह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को जिले के छह ब्लाकों में 412 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमे चार मस्लिम जोड़ों का निकाह भी पढ़ा गया। छह ब्लाकों में बिरनो ब्लाक भारी पड़ा। ब्लाक परिसर में शादी का मंडप सजाया गया। बारातियों के स्वागत के लिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे। बिरनो ब्लाक में 209 जोड़ों का हिंदू रिति रिवाज से शादी हुई तथा एक जोड़े का निकाह पढ़ा गया। मुहम्मदाबाद के शहीद इंटर कालेज के परिसर में 101 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमे जोड़ों को मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय, एडीएम राजेश सिंह, एसडीएम रमेश यादव, पीडी विजय प्रकाश वर्मा, तहसीलदार घनश्याम यादव, ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव, भांवरकोल ब्लाक प्रमुख आदि लोगों ने आशीर्वाद दिया। सैदपुर में 100 जोड़ों का सामुहिक विवाह कराया गया। रेवतीपुर में 31, जमानियां में 18 तथा सदर ब्लाक में 51 जोड़ों ने सात फेर लिए तथा दो का निकाह पढ़ा गया। वर-वधुओं को आशीर्वाद देने के लिए रेल राज्य मंत्री के प्रतिनिधि सुनील सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला दिव्यांग अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, सदर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार, घूरा सिंह आदि लोग थे। वर-वधुओं को विदाई में गहना, कपड़ा, सिंगार का सामान व मेडिकल कीट का भी वितरण किया गया।