गाजीपुर: जमानियां-चोचकपुर-सैदपुर मार्ग को स्टेट हाईवे बनाने की विधायक डा. संगीता बलवंत ने सदर में उठाई आवाज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लखनऊ भाजपा की गाजीपुर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने विधानसभा में शनिवार को जमानियां-चोचकपुर-सैदपुर मार्ग को स्टेट हाईवे बनाने का मांग किया है। उन्होने सदन को बताया कि यह मार्ग दो राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता है और इसकी कुल लम्बाई 35 किलोमीटर है। उन्होने कहा कि इस मार्ग पर सैकड़ों गांव पड़ते हैं और स्टेट हाईवे बनने से इस क्षेत्र का विकास हो जायेगा। विधायक डा. संगीता बलवंत ने अपनी रचना सुंदर से सुंदर की तलाश करो, मिल जाये नदी तो समु्ंद्र की तलाश करो, टूट जाता है आईना पत्थर की चोंट से, टूट जाये पत्थर ऐसे आईने की तलाश करो। विधायक ने सदन को बताया कि भाजपा सरकार में गाजीपुर जैसे पिछड़े जिले का सर्वांगिण विकास करने का हर संभव पय्रास किया जा रहा है। जिसमे जिले में प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए मैं सरकार को ध्न्यवाद देती हूं।