गाजीपुर: रूचि श्रीवास्तव को मिला उत्कृष्ट शिक्षक राष्ट्रीय सम्मान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कुरुक्षेत्र, हरियाणा में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर में गाजीपुर की रुचि श्रीवास्तव को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नवोदय भारत क्रांति परिवार की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में 15 राज्यों के उत्कृष्ट शिक्षक आमंन्त्रित थें। जिसमें गाजीपुर से केवल रुचि श्रीवास्तव का चयन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि किंग्समेड स्कूल, इंगलैंड के स्ट्रैटेजिक हेड डा. सज्जन सिंह थे। जिन्होंने पुरस्कार स्वरूप रुचि श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर शैक्षिक गुणवत्ता के लिए उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया। सत्यमेव जयते फाउण्डेशन, अमेरिका के डा. ओम वर्मा तथा हरियाणा के सहकारिता मंत्री किशन बेदी समारोह के विशिष्ट अतिथि थे। 2 व 3 फरवरी 2019 को सम्पन्न यह कार्यक्रम नवोदय भारत क्रांति के फाउण्डर संदीप ढिल्लन की देख रेख में सम्पन्न हुआ। बताते चले कि पिता ओमकार नाथ लाल वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व पत्रकार यूएनआई की सबसे छोटी पुत्री भाई है वर्तमान मे सहायक अध्यापक सरकारी विद्यालय सरायबंदी में बिरनो ब्लाक में पोस्टेड है।