Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: मानदेय को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं अनिश्चितकालीन धरना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उ०प्र० गाजीपुर से सम्बद्ध आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने अपनी मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आज अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन शुरू किया। शहर एवं सदर परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विकास भवन के सामने स्थित आरटीआई कैंपस में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमरे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष से हुई अनेक मुलाकात में यह आश्वासन दिया था कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में सरकार सम्मान जनक बृद्धि करेगी। 

इसके लिए प्रदेश सरकार में अनुपूरक बजट में 1100 सौ करोड़ रूपया का प्रावधान भी किया था, लेकिन आचार संहिता लागू होने में कुछ ही समय शेष है और सरकार अभी भी निष्क्रिय बनी हुई है। मानदेय वृद्धि होने तक हमारा धरना- प्रदर्शन जारी रखेगा। जिलाध्यक्ष आशा पटेल ने कहा हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुप्रीम कोर्ट तथा भारत सरकार सोशल वर्कर मांनती है और हम सोशल वर्कर है। हम सोशल वर्करों को भारत सरकार 4 घंटे की सेवा के बदले 4 हजार मानदेय दे देती है जो नाकाफी है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए एस्मा कानून हम पर लागू नहीं होता, क्योंकि हम न सरकारी कर्मचारी है, न संविदा कर्मी है, न मजदूर है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाया गया एस्मा सरकारी कर्मचारियों पर लागू होता है, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। आज के धरना प्रदर्शन में अनीता, सीमा, सरिता, संगीता, दिव्या, विमला, रिता, चन्दा, फहमीदा, नसीमा, नाजनीन, समां, शीला, रिंकू, रेनू, रीना, रूबी, सुनीता सिह, नीशा, संयोगिता, अनुपमा आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह एवं संचालन सगुन भारती ने किया।

'