गाजीपुर: ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव निवासी सुनील यादव 20 वर्ष रविवार की सुबह साइकिल द्वारा गाजीपुर से अपने घर जा रहा था तभी वीर अब्दुल सेतु पर ट्रक से धक्का लग गया जिसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल लाये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित गांव वालों ने कालूपुर चट्टी के पास चक्काजाम कर दिया। जाम की खबर लगते ही आधा दर्जन थाने की पुलिस व एसडीएम जमानियां, सदर मौके पर पहुंच गये। जिसने समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।