गाजीपुर: प्रियंका राय का बिहार लोक सेवा के परीक्षा में चयन, जिले का नाम किया रौशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के मल्ल शिरोमणि रूस्तमे हिन्द स्व. मंगला राय की धरती जोगा मुसाहिब निवासी डा. विक्रमादित्य राय डीएवी डिग्री कालेज वाराणसी के समाजशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष की छोटी बेटी प्रियंका राय का चयन विहार लोक सेवा आयोग की परिक्षा में हुआ है। प्रियंका को इस प्रतिष्ठित परिक्षा में 335 वीं रैंक हासिल हुई है। प्रियंका को अंचलाधिकारी सीओ का पद मिलेगा। गाजीपुर के जोगा मुसाहिब की मूल निवासी प्रियंका राय की प्राथमिक और उच्च शिक्षा वाराणसी में हुई है।
प्रियंका ने इण्टर की शिक्षा बीएचयू केन्द्रीय विद्यालय से एवं स्नातक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से किया है। अर्थशास्त्र से आनर्स एवं एमए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से करने के पश्चात प्रियंका राय दिल्ली में रह कर प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रही थीं। प्रियंका को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है। इनके बडे भाई मनोज कुमार राय बिहार में बीडीयो के पद पर तैनात हैं। अपने क्षेत्र की बेटी प्रियंका की सफलता पर क्षेत्रवासियों में प्रशन्नता है।
जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर के प्रबंधक राजेश राय पप्पू. प्रधानाचार्य डा शिव चरण गौतम, प्रधानाचार्य झारखण्डेय महादेव इण्टर कालेज सत्यदेव पाण्डेय, सत्यदेव राय प्रधानाचार्य किसान मजदूर इंटर कालेज गणपति नगर, फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर, नर्वदेश्वर राय पूर्व प्रधानाचार्य, डा. मसूद अहमद डायरेक्टर ताज पब्लिक स्कूल ताजपुर, हिमांशु राय डायरेक्टर डालिम्स सनबिम गांधी नगर, सन्तोष राय डायरेक्टर पी आर इंटर नेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर, हिमांशु राय प्रबंधक जय बजरंग आईटीआई लट्ठूडीह, राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर, विनोद राय गुड्डू, एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द के प्रशासक एसके तिवारी, दिनेश राय गुड्डू, श्याम बहादुर राय समेत ढेर सारे लोगों ने प्रशन्नता व्यक्त किया है।