गाजीपुर: ग़ाज़ीपुर के होनहार सपूत प्रिंस यादव को संतोष यादव ने किया सम्मानित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोलकता के नेता जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित मार्शल आर्ट वर्ल्ड कप में 59 किग्रा के कैटेगरी में ज़िले का होनहार नौजवान प्रिंस यादव ने सिल्वर मैडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया था। होनहार नौजवान प्रिंस यादव को समाजवादी पार्टी के युवा नेता संतोष यादव ने सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल दिलदार नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया तथा नौजवानों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बल्ली यादव, विधान सभा अध्यक्ष रणजीत यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो. तौफीक, तहसीन अहमद, रामाधार यादव के साथ भारी संख्या में नौजवान कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।