शराब के शौकिनों के लिए खुशखबरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शराब और बीयर की फुटकर दुकानों और माडल शाप के खुलने और बंद होने का समय एक अप्रैल से बदल जाएगा। अभी तक शराब की दुकानें दोपहर 12 बजे से रात दस बजे तक खुलती हैं लेकिन 2019-20 के लिए तैयार की गई आबकारी नीति में सरकार ने शराब और बीयर की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खोले जाने की छूट दी है।
इसी वित्तीय वर्ष से यह समय सारिणी लागू कर दी जाएगी। इसके लिए विभागीय कवायद शुरू हो गई है। जिले में देशी की 206, विदेशी 82, बीयर 72 की दुकानों के साथ ही तीन माडल शाप हैं। हर दिन जिले में करीब 50 लाख रुपये की शराब बिक्री होती है। बिहार में शराब बंदी के बाद बार्डर स्थिति दुकानों की बिक्री काफी अधिक है। कुछ साल पूर्व आबकारी नीति संशोधन कर दुकानों के खुलने का समय बदल दिया गया जिससे राजस्व पर असर पड़ने लगा। इसको ध्यान में रखते हुए एक बार फिर आबकारी नीति तैयार की गई है।
आबकारी नीति में बदलाव किया गया है। अप्रैल से सुबह दस से रात के दस बजे तक दुकानें खुलेगी। इसको लेकर विभाग तैयारी कर रहा है। टाइमिग बदल जाने से राजस्व भी बढ़ेगा।