Today Breaking News

गाजीपुर: एमजेआरपी में मेधावियों को दिया गया छात्रवृत्ति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एम0जे0आर0पी0 पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 70वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्वसांसद जगदीश सिंह कुशवाहा के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे देशभक्ति गीत, भाषण एवं समूह गान प्रस्तुत कर लोगों के मन को देशभक्ति के भावों से भर दिया। इनमें ‘पानी बिन सब सून’ नाटक की प्रस्तुति विशेष आर्कषण का केन्द्र रही। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्वसांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने सभी को

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहाकि यह राष्ट्रीय पर्व लोगों के हृदय में देशभक्ति का भाव, एकता, उत्साह , स्वाभिमान व पारस्परिक सहयोग की भावना को जागृत करता है। साथ ही उन्होंने कहाकि शिक्षक ईमानदारी एवं कर्मठता से छात्रों को शिक्षा प्रदान करे और छात्र कठिन परिश्रम करते हुए गुरू व माता-पिता की आज्ञा का पालन करअपने लक्ष्य को प्राप्त करे। इस अवसरपर जय मां धनौती मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी र्द्धवार्षिकपरीक्षा (सत्र-2018-19)में प्रथम से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की सह प्रबंधक संध्या कुशवाहा द्वारा

सामूहिक रूप से छात्रवृत्ति प्रदान किया गया। इसके साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुशील श्रीवास्तव, दिनकर सिंह, सुरेश प्रसाद चौरसिया, दीपक कुशवाहा एवं अन्य शिक्षकगण तथा गणमान्य लोगउपस्थितरहे। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसरपर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा ने सभी कोगणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य राकेश पांडेय ने किया।
'