Today Breaking News

गाजीपुर: मरम्मत के दौरान हमीद सेतु पर हाइड्रोलिक प्रेशर क्रैक होने से मचा हड़कंप, पैदल यातायात भी बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीते दिनों हमीद सेतु का एक हिस्‍सा अचानक धंसने के बाद से चार पहिया वाहनों का पुल से संचालन रोक दिया गया था। अब मरम्‍मत के कारण बाइक, साइकिल सहित पैदल आवागमन भी बंद कर दिया गया है। रविवार को मरम्मत के दौरान अचानक लोड बढ़ जाने से हाइड्रोलिक प्रेशर जैक क्रैक होने से हडकंप मच गया। इस दौरान हादसा होने से बाल-बाल बचा, इससे पुल पर काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।मरम्मत कार्य के चलते हमीद सेतु को दो पहिया वाहनों के लिए भी इस दौरान बंद रखा गया, सुबह पैदल यातायात तो जारी रहा मगर जैक क्रैक होने के बाद पैदल जा रहे लोगों को भी रोक दिया गया है। जिला मुख्यालय आने-जाने वाले लोग जगह-जगह फंसे नजर आए। दोपहर बाद दो पहिया वाहनों को हालांकि छूट देने की संभावना जताई गई है। विशेषज्ञों की देखरेख में पुल निर्माण की प्रक्रिया जारी है।

'