Today Breaking News

गाजीपुर: वनसुअरा का समाजवादियों पर अटैक!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद नोनहरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शक्करपुर में शुक्रवार को नहर किनारे बगीचे में चल रही सपा की बैठक में वन सुअरा ने हमला कर दिया इससे बोदा यादव (60), दुलारी देवी (47) पत्नी रामाशीष राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उनका इलाज महेशपुर में निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। पार्टी के जिला सचिव प्रेमचंद प्रजापति ने बताया कि समाजवादी समाजिक विकास विजन एवं न्याय यात्रा के संबंध बैठक चल रही थी।

इस दौरान लोगों का आना लगा था। इसी बीच वनसुअरा ने हमला कर दिया। इसके चलते बैठक समाप्त कर दी गई। इधर, ग्राम प्रधान विरेंद्र यादव ने बताया कि पागल वन सुअरा को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

'