Today Breaking News

क्या प्यार आग का दरिया है ?

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर - सैदपुर से चंदौली को जोड़ने वाले गंगा नदी पुल से नदी में छलांग लगाने के प्रयास करने वाले प्रेमी-युगल को राहगीरों ने रविवार की शाम पकड़ लिया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद घरवालों को सुपुर्द कर दिया। सुहवल थाना क्षेत्र में एक युवक इलेक्ट्रिक का काम करता है। साथ ही कुछ युवकों को सिखाता भी है।

उसे उसी मोहल्ले की विजातिय लड़की से प्रेम हो गया। दोनों ने शादी का फैसला कर लिए, लेकिन परिवार को यह मंजूर नहीं था ।लिहाजा उन दोनों ने अपने मरने जिने की कसम देने का प्रमाण समाज के सामने प्रस्तुत करने के निश्चय किया और इस के लिए गंगापुल पर चले गए ।

जबतक वे नदी मे छ्लांग लगाते तब तक उन पर राहगीर कि निगाह पड़ गई और उन लोगो ने दोनो को पकड़ लिया फिर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । कस्बा चौकी प्रभारी राकेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों के घरवाले थाना आ गए हैं। आपस में सुलह समझौता करने का प्रयास कर रहे है ।

'