गाजीपुर: श्रवण के हत्या रो के गिरफ्तारी को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने घेरा जिलाधिकारी का कार्यालय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर श्रवण के हत्यारो की गिरफ्तार न होने पर भीम आर्मी के पदाधिकारियो ने शनिवार को मृतका के पत्नी सुगधियां देवी अपने बच्चो व गांव की महिलाओं के साथ सात सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इनकी प्रमुख मांगे हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी हो, घटना की उच्चस्तरिय जांच, मृतका के परिजन को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, 5 बिघा जमीन, रहने के लिए निजी आवास, बच्चो को उच्च शिक्षा की व्यवस्था की मांगे है। धरना प्रदर्शन स्थल पर एसडीएम कासिमाबाद, इस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव, इंस्पेक्टर रविंद्र भूषण मौर्या भी मौके पर पहुंच गये और उनकी मांग पत्र को लेकर उच्चाधिकारी व शासन को भेजने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ। इस मौके पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रमोद राव, जेपी राव, मंडल अध्यक्ष विनय सागर, जिलाध्यक्ष गोरखनाथ बौद्ध, मनोज कुमार, राजेश बागी, धीरेंद्र कुमार गौतम,लालसा देवी, अनिता, शीला देवी, सुमित्रा, सोनू, कमला कांत आदि लोग मौजूद थे। सपा-बसपा का गठबंधन होते ही दोनो पार्टी के जिलाध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंच गये और मांग करने लगे। धरना की सूचना मिलते ही सीओं कासिमाबाद महमूद अली मौके पर पहुंच गये। काफी समझाया-बुझाया और गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय मांगा।