गाजीपुर: ऐसा क्या मऊ क्राइम ब्रांच उठा ले गई बबलू को
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां नगसर थाना क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय गांव निवासी बबलू यादव के अपहरण की सूचना पर बुधवार की रात पुलिस टीम हलकान रही। काफी छानबीन के बाद पता चला कि युवक को मऊ की क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ के लिए ले गई है। परिजनों ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे चार पहिया गाड़ी से पांच की संख्या में कुछ लोग पहुंचे और दरवाजा खोलवाने लगे।
दरवाजा खोलने के बाद उसमें से एक युवक ने कहा कि गाड़ी फंस गई है बबलू घर पर है। जब परिजनों ने नींद में सो रहे बबलू को उठाकर बाहर भेजा तो गाड़ी में बैठे अन्य लोगों ने उसे जबरदस्ती बैठाकर रवाना हो गए। अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई। नगसर थाना के उपनिरीक्षक अजित प्रताप ¨सह ने बताया है कि युवक को किसी मामले में मऊ की क्राइम ब्रांच की टीम उठाकर ले गई है।