गाजीपुर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष की गाड़ी से दारोगा ने उतारा झंडा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. मारकंडेय सिंह अपनी चार पहिया सफारी गाड़ी से भांवरकोल किसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। तभी मुहम्मदाबाद कोतवाली से सम्बद्ध शहनिंदा चौकी पर तैनात दारोगा ने उनके गाड़ी से झंडा उतरा दिया इस पर जिलाध्यक्ष ने अपने मोबाइल फोन से पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह से इस बाबत जानकारी ली कि वाहनों से झंडा उतरवाने का आदेश आया है क्या, जिसपर एसपी ने साफ इंकार करते हुए कहा कि ऐसा कोई आदेश नही आया है। इस पर एसपी ने दारोगा को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी गाड़ी का झंडा लगा दिया जाये। दारोगा ने जनता के बीच में जिलाध्यक्ष से अपनी गलती पर माफी मांगते हुए गाड़ी का झंडा लगा दिया। इस मामले में मुहम्मदाबाद कोतवाल से पूछा गया तो उनका कहना है कि तीन से पांच बजे तक वाहन चेकिंग कर रहे थें। किसी पार्टी का झंडा उतारने का मामला मेरे संज्ञान में नही है।