Today Breaking News

गाजीपुर: पुराने सर्वाजनिक शौचालयों को पुर्ननिर्माण करायेगी नगरपालिका- सरिता अग्रवाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका परिषद गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने वार्ड संख्या 16 कपूरपुर के रजदेपुर मुहल्ले में स्थित पुराने सार्वजनिक शौचालय का पुर्ननिर्माण करा कर आमजन के उपयोग हेतु पट्ट अनावरण कर लोकार्पित किया और आमजन के प्रयोग हेतु चालू कर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस सार्वजनिक शौचालय का पुर्ननिर्माण कराया गया है। शौचालय में कुल 10 सीट का निर्माण किया गया है। जिसमें महिलाओं के लिए 05 व पुरुषों के लिए 05 हैं। आगे कहा कि इस मुहल्लें मे करीब 250 लोग रहते हैं। यहां शौचालय न होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी। 

इसे देखते हुए बस्तीवासियों के हित में नगरपालिका प्रशासन की ओर से सार्वजनिक शौचालय का पुर्ननिर्माण कराने का निर्णय लिया गया। आगे भी आवश्यकता पड़ने पर इसको और भी विस्तारित किया जायेगा। पूर्व नपा अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार स्वच्छता के प्रति अति जागरूक है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज से साढ़े चार वर्ष पूर्व स्वच्छता के प्रति लोगों का आवाह्न किया था आज वह एक अभियान बन चुका है। जिसके अंतर्गत नगर में निशुल्क डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुवात की गयी, और आज यहां इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कर आपको सौंप दिया गया। इसके उपयोग के साथ-साथ इसके सही रख-रखाव की जिम्मेदारी भी आप सभी की है। 

जिसका निर्वहन करना आपका कर्तव्य है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते कहा कि आगामी 4 जनवरी से 30 जनवरी 2019 तक “स्वच्छता सर्वेक्षण 2019” कार्यक्रम चलेगा जिसमें आप सब अपने आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखते इस अभियान को गति प्रदान करते गाजीपुर नगर पालिका को अच्छे से अच्छा रैंक दिलाने में सहयोग प्रदान करें। स्थानीय सभासद प्रतिनिधि शहबान अली ने सभी अतिथियों और मुहल्लेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, सभासदगण अनिल वर्मा, अशोक मौर्या, सुशील वर्मा, हेयात मोहम्मद, बेलाल अहमद, संजय कटियार, कमलेश बिंद, शेषनाथ यादव, दिग्विजय पासवान, नपा सफाई निरीक्षक प्रकाशचन्द्र, नपा जेई विवेक कुमार, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर संत कुमार, सेक्टर संयोजक शिवप्रसाद गुप्ता उर्फ शीबू, भानु केशरी, अजय गुप्ता, गर्वजीत सिंह, हर्षजीत सिंह, संजय गुप्ता, अजय कुशवाहा, संदीप गुप्ता, भाजपा आईटी विभाग के जिलासंयोजक कार्तिक गुप्ता सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहें। संचालन रायगंज वार्ड के सभासद कुंवर बहादुर सिंह काकू ने किया।

'