Today Breaking News

गाजीपुर: भगवान हनुमान अब कर्मचारियों व शिक्षकों के देवता- अंबिका दूबे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने नए साल का जश्‍न बुढ़ा महादेवा स्थित मंदिर परिसर में हनुमान चालिसा का पाठ पढ़कर मनाया। राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद ने कर्मचारियों के हित के लिए आंदोलन के साथ ही पीएम व सीएम के सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया। इस मौके पर संयुक्‍त परिषद के जिलाध्‍यक्ष अंबिका दूबे ने कहा कि हनुमान जी अब कर्मचारी व शिक्षको के देवता है। प्रदेश में कभी दलित व मुस्लिम भी हनुमान जी को अपना देवता मानते हैं लेकिन अब कर्मचारी भी हनुमान जी को अपना देवता मान रहे हैं। 

कर्मचारियों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन मूल रुप बहाली की प्रेरणा के लिए हनुमान जी की सरकार को देंगे और हमारी मांग पूरी होगी। इस मौके पर ओमप्रकाश यादव, डा. दुर्गेश सिंह, प्रमोद उपाध्‍याय, बैजनाथ तिवारी, सुभाष सिंह, जमुना यादव, चंद्रिका यादव, प्रमोद मिश्रा, अशोक यादव, विरेंद्र यादव, अरविंद कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, राजनाथ, शिवकुमार तिवारी, राकेश राय, शिवप्रताप त्रिपाठी, पवन पांडेय आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे। इस मौके पर पूजापाठ के बाद कर्मचारियों में प्रसाद वितरित किया गया।

'