गाजीपुर: जिला से लेकर बूथ तक संगठन को करें मजबूत- डा. मारकंडेय सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक बुद्धवार को जिला कार्यालय पीरनगर पर की गयी। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, जिला कार्यकारी व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिकोण से ब्लाक कमेटी, बूथ कमेटी, बूथ लेविल, एजेंट एवं ग्राम पंचायत तक के संगठनों को मजबूत करने पर विशेष रुप से विचार विमर्श किया गया। बैठक में आये हुए ब्लाक अध्यक्षों ने ब्लाक कमेटी की सूची जिलाध्यक्ष को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. मारकंडेय सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया है। इसके लिए जिला स्तर से लेकर ब्लाक बूथ संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दिशा-निर्देशानुसार चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर रविकांत राय, अरविंद कुमार मिश्रा, परवेज अहमद खान, राजीव सिंह, हनुमान सिंह, ऐजाज अहमद, मो. राशिद, शहनवाज खान, आशुतोष गुप्ता, मिलिन्द सिंह, बटुक नारायण मिश्रा, मंशूर आलम राईनी, राजेंद्र गांधी, देवनारायण सिंह, सतीश श्रीवास्तव, जयराम सिंह, धर्मराज गिरी, रामबचन कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।