Today Breaking News

गाजीपुर: रेल राज्य मंत्री ने किया कमल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा गाजीपुर द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे कमल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का दो द्विवसीय आयोजन का शुभारंभ केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के कर कमलो से फिता काटकर तथा गुब्बारा उडाकर हुआ। यह आयोजन 19 एवं 20 जनवरी को पूरे प्रदेश में हो रहा है। क्रिडा स्थल पर केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बल्लेबाजी करते हुए मैच का उदघाटन किया तथा उदघाटन मैच खेलने वाली टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन से जुड़ा व्यायाम है जिससे मनुष्य को स्वस्थ व पुष्ट शरीर के साथ साथ आपसी सदभाव के विस्तार मे सहायक है। उदघाटन मैच नमो इलेवन तथा अटल इलेवन के बीच खेला गया। इस दो दिवसीय क्रिकेट मैच के प्रथम दिन कुल आठ टीमे भाग लेकर लीग मैच खेली। जिसमे जीती टीम-अटल इलेवन,सरदार भगत सिंह इलेवन, सरदार पटेल इलेवन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी इलेवन की टिमे आज की विजेता रही। तथा कल रविवार को इन्हीं विजेता टीमो मे सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष आयुषी माली भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, भाजपा जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह भाजयुमो  जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी, अजय राय दारा, अभिनव सिंह ,विजय सिंह सतीश राय, विश्व प्रकाश अकेला, अविनाश सिंह, गोविन्द उपाध्याय, सोनू सिंह, मयंक जयसवाल, रुपक तिवारी, साक्षी श्रीवास्तव, राजन प्रजापति, अजीत राय , विनोद यादव, आशुतोष राय पवन गुप्ता रहे कार्यक्रम संयोजक चंदन बिंद विवेकानन्द राय उपस्थित थे। कमेन्टेटर प्रशांत सिंह टूनटून स्कोरर रुपक तिवारी व अंपायर- धर्मेंद्र ,रुस्तम, जावेद, राजू, पंकज राय रहे।

'