गाजीपुर: फर्जी मार्केटिंग कम्पनी चलाने वाले तीन गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर फर्जी मार्केटिंग कम्पनी चलाने वाले तीन जालसाजों को गुरुवार की सुबह शहर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से हुई कार्रवाई में गिरफ्तार किया। तलाशी में इनके पास से 49 हजार 980 रुपये नगद समेत मोबाइल, एटीएम कार्ड, चेकबुक व अन्य फर्जी कागजात बरामद हुए। एएसपी सिटी प्रदीप दूबे ने प्रेसवार्ता कर कार्रवाई का खुलासा किया।
एएसपी सिटी ने बताया कि कुछ लोग गोल्डेन फ्यूचर मार्केटिंग इंटर प्राइजेज के नाम पर फर्जी कम्पनी बनाकर लोगों का पैसा बाइक देने के नाम पर जमा कराकर फ्राड का काम कर रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी। गुरुवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी विश्वनाथ यादव समेत शहर कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्या विशेश्वरगंज तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को दबोचा। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम अविनाश सोनी पुत्र अजय सोनी निवासी कोट किला कोहना, सूर्यभान कुशवाहा पुत्र स्व. अन्तू कुशवाहा निवासी झिंगुरपट्टी, राकेश पाण्डेय पुत्र लालजी पाण्डेय निवासी खालिसपुर बवाड़े थाना नोनहरा बताया। पूछताछ में तीनों ने अपने फर्जीवाड़े का खुलासा कर दिया। इनके पास से पुलिस ने नगद रुपयों समेत 4 मोबाइल सेट, पांच एटीएम कार्ड, 3 चेकबुक व अन्य कागजातों को बरामद किया। पुलिस ने तीनों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।