गाजीपुर: एनसीसी कैडेटों ने ड्रिल में सीखी फायरिंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एनसीसी कैडटों को सेवा और सुरक्षा का गुर सिखाने के लिए पीजी कालेज खेल मैदान में फायरिंग ड्रिल कराया गया। पीजी कालेज की महिला कैडेटों को ड्रिल के साथ विंग कमांडिंग के साथ युद्ध कौशल भी सिखाया गया।दस दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के चौथे दिन सोमवार को मऊ, चंदौली, गाजीपुर व वाराणसी के एनसीसी कैडेट शामिल हुए।
सोमवार को 92 यूपी बटालियन एनसीसी कर्नल ओपी राय ने कैडेटों को ड्रिल एवं कमांड्स, शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, क्षेत्र एवं युद्ध कौशल, सिखाया। इसके साथ ही नेतृत्व व्यक्तित्व का विकास की शिक्षा और प्रशिक्षण दिया। पीजी कालेज के एनसीसी आफिसर डा. डीआर ¨सह ने कहा कि फाय¨रग के समय अनुशासन बनाए रखने के लिए रेंज ड्रिल आवश्यक होती है। उस दौरान रेंज पर सुरक्षा व अनुशासन आवश्यक है। सभी कैडेटों को रेंज कार्य विधि का ज्ञान होना आवश्यक है। रेंज के सबसे ऊंचे स्थान पर लाल झंडा लगाएं।
इस दौरान विपिन ¨सह, हवलदार मेजर धर्मेंद्र, रामवीर, अनिल, वीवी गुरुज, श्याम गुरुज के अलावा कैडेट्स सत्येंद्र यादव, कुंदन भारद्वाज, सुदामा यादव, राकेश यादव आदि थे।